सदर : चंदौली जिले में रोजगार मेले का आयोजन 18 मई को नगर पालिका इंटर कॉलेज मुगलसराय में किया गया है. रोजगार मेला में निजी क्षेत्र की विभिन्न कम्पनियाँ प्रतिभाग करेंगी, जिनमे न्यू हॉलैंड , ऍमबीटी, विधुना फ़र्टिलाइज़र प्राइवेट लिमिटेड, पोंटी चड्ढा आदि प्रमुख रूप से शामिल होंगी. रोजगार मेले में विभिन्न क्षेत्रो से जुडी कंपनियां शामिल होंगी ताकि ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार युवा लाभान्वित हो सकें . उक्त जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी शिव ललित सिंह ने दी.
रोजगार मेला में प्रतिभाग करने के लिए ऐसे करें आवेदन
जिला सेवायोजन अधिकारी शिव ललित सिंह ने बताया कि रोजगार मेले में हाईस्कूल से लेकर स्नातक तक व आईटीआई के छात्र हिस्सा ले सकते हैं. हाईस्कूल से लेकर स्नातक वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष व आईटीआई अभ्यर्थियों हेतु आयु सीमा 18 से 26 वर्ष निर्धारित की गयी है.
रोजगार मेले में शामिल होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी जिला सेवायोजन कार्यालय या विभाग की वेबसाइट http://sewayojan.up.nic.in/RojgarMela.aspx पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. रोजगार मेले में आवेदन के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल रखी गयी है.