CHANDAULI NEWS: इलिया क्षेत्र के खरौझा गांव स्थित सिंचाई विभाग के बंधी की करोड़ों रुपये के जमीन के सीमांकन के बाद भी गेहूं की बुवाई करने वाले खेतों को शनिवार को सिंचाई विभाग ने ट्रैक्टर से जोतवा कर गेहूं की बुवाई भूमि को कब्जा मुक्त कराया।
बताया जा रहा है कि लगभग 175 बीघा ताल के जमीन पर अतिक्रमण करने वाले 75 किसानों को विभाग ने पूर्व में नोटिस जारी कर उक्त भूमि पर कोई कार्य न करने का निर्देश दिया था। धान की फसल के समय भी रोपाई की गई जमीन को ट्रैक्टर द्वारा जुताई किया गया था। इसके बावजूद दर्जनों किसानों ने बंधी के भूमि पर गेहूं की बुवाई कर दी थी। जिसको गंभीरता से लेते हुए विभाग के सहायक अभियंता चंद्रप्रभा बंधी राकेश तिवारी के नेतृत्व में भारी फोर्स के साथ ट्रैक्टर से बुआई किए गए खेतों को ट्रैक्टर से जोताई कराकर कब्जा मुक्त करा दिया ।
सहायक अभियंता बंधी चंद्रप्रभा राकेश तिवारी ने कहा कि बंधी के जमीन का चारों तरफ सीमांकन कर दिया गया है। भूमि के अंतर्गत किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा। शीघ्र ही पूरे बंधी की मेड़बन्दी कराई जाएगी।
इस दौरान कानूनगो गौतम सिंह मौर्य, शैलेंद्र सिंह, अमरेशयादव, वरुण, सहायक अभियंता बंधी मनोज कुमार पटेल, मुनिराज, एस ई शतीशचंद्र कुमार यादव, रामसमुझ सहित पुलिस बल तैनात रहा।