CHANDAULI NEWS:जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए थाना अलीनगर पुलिस और स्वाट/सर्विलांस टीम ने बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने सोमवार की सुबह अलीनगर थाना के गेट के पास चेकिंग के दौरान तीन ऑटो से कुल 228.75 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। वहीं अंतरप्रांतीय तस्करों को पकड़ा। तस्कर भारी मात्रा में शराब ऑटो में लादकर बिहार ले जाने की फिराक में थे। पुलिस उनसे पूछताछ के आधार पर रैकेट का पता लगाने में जुटी है।
सीओ मुगलसराय आशुतोष ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि तीन ऑटो में अवैध शराब ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने जब वाहनों को रोका और जांच की, तो तीनों ऑटो में कुल 15 बैग/बोरी में अंग्रेजी शराब बरामद की गई। कुल 228.75 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने मौके से बिहार के पटना जिले के मालसलामी थाना के चांय टोला निवासी विकास कुमार साहू, विकास कुमार, कृश कुमार, पटना के रामकृष्ण नगर निवासी आर्यन कुमार साहू, पटना के नौबतपुर थाना के चिरौड़ा निवासी दिलीप कुमार, सोनू चन्द्रवंशी, पटना के थाना मालसलामी के सोरा गोदाम निवासी रोहित कुमार, पटना के थाना खुशरूपुर मिया टोली निवासी मुकेश कुमार, खुशरुपुर निवासी तरुन सिंह, आकाश कुमार, पटना के मालसलामी थाना के जमुनापुर निवासी रॉकी कुमार उर्फ रौकी कुमार, मालसलामी थाना के सिमली सादरा निवासी विनाश कुमार के साथ ही अलीनगर थाना के मवई खुर्द निवासी ऑटो चालक मनोज चौहान, अशोक कुमार और शंकर चौहान को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि वे संगठित रूप से अवैध शराब की तस्करी करते हैं। वे उत्तर प्रदेश से शराब खरीदकर बिहार ले जाते हैं, जहां शराबबंदी लागू होने के कारण इसे ऊंचे दामों पर बेचा जाता है। अवैध बिक्री से जो पैसे मिलते हैं, उसे आपस में बांटकर अपने परिवारों का पालन-पोषण करते हैं। गिरफ्तारी और बरामदगी में अलीनगर प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक आशीष मिश्रा (स्वाट/सर्विलांस सेल), राकेश सिंह, अनंत कुमार भार्गव, राम सिंह, हेड कांस्टेबल कमलेश पांडेय, रोशन यादव, प्रेम सिंह और कांस्टेबल अमित सिंह एवं शैलेन्द्र यादव शामिल थे।