चन्दौली । शहाबगंज विकास खण्ड में बिजली विभाग की ओर बकाया बिल को लेकर एक मुश्त समाधान योजना चालू किया गया। यह योजना 31 जनवरी तक लागू रहेगी। इसके लिए गांव-गांव कैम्प लगाकर बकाया बिल वसूल किया जा रहा है। वही बिल जमा नहीं होने पर कनेक्शन काटा जा रहा है।
शुक्रवार को केराडीह, शहाबगंज व शिवपुर माफी में कैम्प लगाकर कर्मचारियों ने डोर टू डोर जाकर लोगों को समझाया कि एक मुश्त समाधान योजना का लाभ उठाकर ब्याज दर के माफी का लाभ उठाएं। वही किश्तो में बकाया धनराशि जमा कर सकते है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए ओटीएस के तहत 30 प्रतिशत धनराशि जमा कर रजिस्ट्रेशन कराया। वही बड़ी संख्या में लोगों द्वारा बकाया देने में आनाकानी करने पर लगभग 125 लोगों का कनेक्शन काटा गया। शिवपुर माफी गांव में भी बकाया बिल को लेकर नोटिस जारी कर तीन दिन में बिल जमा करने को कहा गया।