सकलडीहा : सकलडीहा विकास खंड के अंतर्गत बरंगा गाँव में पुलिस बनाने की कवायद शुरू हो गयी है. जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के निर्देश पर, सकलडीहा उप जिलाधिकारी ने रविवार को बरंगा गाँव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर , बरंगा में पुलिस लाइन बनाने के लिए वार्ता की. यहाँ पर आप सभी को बताते चलें कि पुलिस लाइन बनाने के लिए पहले भी प्रशासन द्वारा प्रयास किया गया पर सहमति न बन सकी थी, जिसके चलते मामला कुछ समय के लिए ठन्डे बस्ते में चला गया था.
पुलिस लाइन के लिए 110 बीघे जमीन की आवश्यकता
बरंगा में बनने वाले पुलिस लाइन के लिए कुल 110 बीघे जमीन की आवश्यकता है. एसडीएम ने अपने बरंगा दौरे के दौरान पुलिस लाइन के लिए 107 किसानों की कुल 112 बीघा जमीन चिन्हित किया. किसानों से वार्ता के उपरांत उपजिलाधिकारी विजय सिंह ने बताया कि पुलिस लाइन के लिए 107 किसानों ने अपनी जमीन देने के लिए सहमति जतायी है. सहमति पत्र बन जाने के बाद , जिलाधिकारी व एसपी के देख रेख में पुलिस लाइन बनाने की कवायद शुरू हो जाएगी. इस दौरान राजस्व निरीक्षक योगेश लाल, अनिल सिंह आदि मौजूद रहे.