चकिया : जनपद में CRPF ट्रेनिंग सेन्टर निर्माण के लिए गृह मंत्रालय ने 103 करोड़ रूपये स्वीकृत किये हैं. CRPF ट्रेनिंग सेन्टर के लिए सोनहुल गांव व उस गाँव से सटे कुछ अन्य गांवों के सिवानों की जमीन अधिग्रहण का मामला अंतिम दौर में है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो शीघ्र ही CRPF ट्रेनिंग सेन्टर का निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा. CRPF ट्रेनिंग सेन्टर के निर्माण का वादा गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने विधान सभा चुनाव के दौरान सैदुपुर में एक जन सभा के दौरान क्षेत्रीय जनता से की थी.
300 बीघे में होगा CRPF ट्रेनिंग सेन्टर निर्माण
सोनहुल गाँव व उसके आस पास के कुछ सटे गांवों के सिवानों से कुल 300 बीघे जमीन CRPF ट्रेनिंग सेन्टर के निर्माण के लिए अधिग्रहित की जानी थी , जो लगभग अपने अंतिम दौर में है. CRPF ट्रेनिंग सेन्टर खुलने से चंदौली जिले के युवाओं सहित पूर्वांचल व बिहार राज्य के समीपवर्ती इलाकों के युवाओं को नौकरी मिलने में सहूलियत होगी. इसके अलावा CRPF ट्रेनिंग सेन्टर के निर्माण से क्षेत्र का विकास होगा व आस पास के ग्रामीणों को स्वरोजगार के साधन भी मुहैया होगा.
103 करोड़ रूपये धन गृह मंत्रालय द्वारा स्वीकृत किये जाने के बाद अब CRPF के बड़े अधिकारी शीघ्र ही जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल से मिलकर निर्माण कार्य आरम्भ कराने को लेकर रणनीति बनायेंगे.