Saturday, October 26, 2024
HomeChandauli Newsचंदौली में रामअचल राजभर ने कहा "भीमराव अंबेडकर द्वारा संविधान...

चंदौली में रामअचल राजभर ने कहा “भीमराव अंबेडकर द्वारा संविधान में दिए हुए मताधिकार का सही इस्तेमाल करें”

सैयदराजा। पूर्व कैबिनेट मंत्री व कद्दार नेता रामअचल राजभर ने सैयदराजा की क्रांतिकारी भूमि से सूबे की सत्ता में परिवर्तन का बिगुल फूंका। उन्होंने कहा कि आज वह दौर नहीं जब तीर-तलवार के बल पर सत्ता हासिल की जाए। सत्ता में परिवर्तन के लिए अब हथियार नहीं, बल्कि बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर द्वारा संविधान में दिए हुए मतदान के अधिकार का सही इस्तेमाल करने की जरूरत है। कहा कि वर्तमान सरकार पूरी तरह निरंकुश होकर सुनियोजित व संगठित तरीके से आरक्षण व्यवस्था पर आघात पहुंचाने का काम किया। इसे लेकर षड्यंत्र व साजिशें हो चुकी हैं अब केवल उसका क्रियान्वयन शेष रह गया है। श्री राजभर नगर स्थित रायल लान में आयोजित सामाजिक भाईचारा सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विभिन्न दलों से सपा में शामिल हुए 150 से अधिक साथियों को अंगवस्त्रम भेंट कर उनका स्वागत एवं सम्मान किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार नौकरी, शिक्षा, सुरक्षा व भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पूरी तरह से विफल रही है। योगी सरकार मंच से मजबूत कानून व्यवस्था का दंभ भरती है और प्रदेश का कोई भी ऐसा जिला नहीं, जहां बेटियों के साथ जझन्ता्त व उनकी आबरू के साथ खिलवाड़ न हुआ हो। यह सरकार जब से सत्ता में आयी है भर्ती परीक्षाओं के पेपर एक के बाद एक लीक हो रहे हैं। सरकार के इस विफलता से पढ़े-लिखे नौजवानों के नौकरी के अवसर छिना जा रहा है। कहा कि यह ऐसी सरकार है जिसने मां गंगा के सफाई के नाम पर बड़ा भ्रष्टाचार व घोटाला करने का काम किया है। चुनाव अब बेहद करीब है और परिवर्तन की इस बेला में किसी भी तरह के धोखे, भ्रम, पाखण्ड व अंधविश्वास के चक्कर में ना आएं। पू

पूर्वसैयदराजा। पूर्व कैबिनेट मंत्री व कद्दार नेता रामअचल राजभर ने सैयदराजा की क्रांतिकारी भूमि से सूबे की सत्ता में परिवर्तन का बिगुल फूंका। उन्होंने कहा कि आज वह दौर नहीं जब तीर-तलवार के बल पर सत्ता हासिल की जाए। सत्ता में परिवर्तन के लिए अब हथियार नहीं, बल्कि बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर द्वारा संविधान में दिए हुए मतदान के अधिकार का सही इस्तेमाल करने की जरूरत है। कहा कि वर्तमान सरकार पूरी तरह निरंकुश होकर सुनियोजित व संगठित तरीके से आरक्षण व्यवस्था पर आघात पहुंचाने का काम किया। इसे लेकर षड्यंत्र व साजिशें हो चुकी हैं अब केवल उसका क्रियान्वयन शेष रह गया है। श्री राजभर नगर स्थित रायल लान में आयोजित सामाजिक भाईचारा सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विभिन्न दलों से सपा में शामिल हुए 150 से अधिक साथियों को अंगवस्त्रम भेंट कर उनका स्वागत एवं सम्मान किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार नौकरी, शिक्षा, सुरक्षा व भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पूरी तरह से विफल रही है। योगी सरकार मंच से मजबूत कानून व्यवस्था का दंभ भरती है और प्रदेश का कोई भी ऐसा जिला नहीं, जहां बेटियों के साथ जझन्ता व उनकी आबरू के साथ खिलवाड़ न हुआ हो। यह सरकार जब से सत्ता में आयी है भर्ती परीक्षाओं के पेपर एक के बाद एक लीक हो रहे हैं। सरकार के इस विफलता से पढ़े-लिखे नौजवानों के नौकरी के अवसर छिना जा रहा है। कहा कि यह ऐसी सरकार है जिसने मां गंगा के सफाई के नाम पर बड़ा भ्रष्टाचार व घोटाला करने का काम किया है। चुनाव अब बेहद करीब है और परिवर्तन की इस बेला में किसी भी तरह के धोखे, भ्रम, पाखण्ड व अंधविश्वास के चक्कर में ना आएं। पूर्व राज्यमंत्री डा.रमाशंकर राजभर ने सैयदराजा की धरती को नमन करते हुए अपने अभिभाषण का आगाज किया। कहा कि जब देश गुलामी की जंजीरों में जकड़ा था तो सैयदराजा की धरा से 1942 में क्रांति का बिगुल फूंका गया। ठीक ऐसे ही आज देश के काले अंग्रेजों से सत्ता को आजाद करने का बिगुल आज हम सभी को मिलकर फूंकना होगा, ताकि 2022 में सत्ता की आजादी सुनिश्चित हो सके। कहा कि भाजपा देश की सबसे बड़ी झूठ की फैक्ट्री है। भाजपा के नेता न केवल खुद सीना चौड़ा करके झूठ बोलते हैं, बल्कि यहां कार्यकर्ताओं को झूठ बोलने की ट्रेनिंग दी जाती है। कहा कि सरकार ने एक साजिश के तहत नौजवानों को शिक्षा से दूर करने का काम किया है, ताकि वे पढ़-लिखकर सरकार से सवाल ना करें और ना ही नौकरी के लिए आवाज बुलंद हो। सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह डब्लू ने मंच संभालते ही विकास के मुद्दों की बात की। कहा कि जनता के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, नौकरी जैसी सुविधाओं की सोच ही हमारा उद्देश्य है। पम्प कैनाल, पावर हाउस, मेडिकल कालेज, डिग्री कालेज व सेना भर्ती जैसी उपलब्धियां केवल समाजवादी सरकार में ही जनता को समर्पित होंगी। भाजपा के लोग दूसरों के काम पर केवल अपना रंग चढ़ाना जानते हैैं। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य महंगू राम समेत 150 से अधिक लोगों ने सपा की सदस्यता ली। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य मीना सिंह, पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार, बबलू राजभर, अंजनी सिंह, रामदुलार कन्नौजिया, संतोष उपाध्याय आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता रामजन्म यादव व संचालन नन्द कुमार राय ने किया।

पूर्व राज्यमंत्री डा.रमाशंकर राजभर ने सैयदराजा की धरती को नमन करते हुए अपने अभिभाषण का आगाज किया। कहा कि जब देश गुलामी की जंजीरों में जकड़ा था तो सैयदराजा की धरा से 1942 में क्रांति का बिगुल फूंका गया। ठीक ऐसे ही आज देश के काले अंग्रेजों से सत्ता को आजाद करने का बिगुल आज हम सभी को मिलकर फूंकना होगा, ताकि 2022 में सत्ता की आजादी सुनिश्चित हो सके। कहा कि भाजपा देश की सबसे बड़ी झूठ की फैक्ट्री है। भाजपा के नेता न केवल खुद सीना चौड़ा करके झूठ बोलते हैं, बल्कि यहां कार्यकर्ताओं को झूठ बोलने की ट्रेनिंग दी जाती है। कहा कि सरकार ने एक साजिश के तहत नौजवानों को शिक्षा से दूर करने का काम किया है, ताकि वे पढ़-लिखकर सरकार से सवाल ना करें और ना ही नौकरी के लिए आवाज बुलंद हो। सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह डब्लू ने मंच संभालते ही विकास के मुद्दों की बात की। कहा कि जनता के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, नौकरी जैसी सुविधाओं की सोच ही हमारा उद्देश्य है। पम्प कैनाल, पावर हाउस, मेडिकल कालेज, डिग्री कालेज व सेना भर्ती जैसी उपलब्धियां केवल समाजवादी सरकार में ही जनता को समर्पित होंगी। भाजपा के लोग दूसरों के काम पर केवल अपना रंग चढ़ाना जानते हैैं। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य महंगू राम समेत 150 से अधिक लोगों ने सपा की सदस्यता ली। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य मीना सिंह, पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार, बबलू राजभर, अंजनी सिंह, रामदुलार कन्नौजिया, संतोष उपाध्याय आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता रामजन्म यादव व संचालन नन्द कुमार राय ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,830SubscribersSubscribe

Must Read

Related News