धानापुर: सपा प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्ल्यू धानापुर में ग्रामीण इलाकों में जगह जगह मनाई जा रही संत रविदास जयंती में शरीक हो कर जनकल्याण की कामना की। भ्रमण के दौरान उन्होंने कहा की मेरे लिए गंगा कटान भी मुद्दा है इसके लिए मैं 11 बार विधानसभा में आवाज उठाई पर परिसीमन बड़ा होने के होने के कारण एवं प्रशानिक अड़चनों के कारण यह कार्य अधूरा रह गया जिसका मलाल मुझे आज भी है।
धानापुर को नगर पंचायत का दर्जा दिलाएंगे मनोज सिंह डब्ल्यू
धानापुर में संत रविदास जयंती पर भ्रमण के दौरान मनोज सिंह डब्ल्यू ने कह कि ढाँपुर को नगर पंचायत बनाने के साथ ही तहसील का दर्जा भी दिलाने का काम पूरी शिद्दत के साथ किया जाएगा।सेनाभर्ती पर फियर से बोलते हुए उन्होंने ने कहा कि अवाजापुर में युवाओं के लिए सेना भर्ती का काम मेरी प्राथमिकता है। चंदौली में खेलकुद के समानधी में उन्होंने कहा कि जनपद में सृजन के बाद से ही खेल कूद के संसाधनों वेयम सुविधाओं का सर्वथा अभाव रहा है जबकि जिले में प्रतिभावों कि कोई कमी नहीं है।अतः जिलें स्पोर्ट्स कालएगे के लिए प्रयास किए जाएंगे।