चंदौली : बरसात के बाद बदहाल पड़ी जनपद के कुछ सड़कों के दिन अब बहुरने वाले हैं। केन्द्रीय मंत्री व सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडे की पहल से जनपद के अलीनगर मार्ग सहित 11 सड़कों की मरम्मत कर उनका कायाकल्प किया जाएगा। शासन की तरफ से इसकी स्वीकृति भी मिल गई है। धन अवमुक्त होते ही कार्य शुरू करा दिया जाएगा। जिन 11 सड़कों की मरम्मत व कायाकल्प की स्वीकृति मिली है उनकी लंबाई लगभग 95 किलोमीटर है तथा कुल लागत लगभग 35 करोड़ रुपये होगी।
अलीनगर मार्ग सहित इन 11 सड़कों का होगा कायाकल्प
शासन की तरफ से जिन 11 मार्गों के कायाकल्प की स्वीकृति मिली है उनमें अवहीं से गौसपुर वाया कमालपुर तक, चंदौली से फतेहपुर खुर्द से जगदीशपुर वाया मसौनी, चंदौली बबुरी मार्ग पर नौगरहा वाया हार्दिका मार्ग, अलीनगर मार्ग से लंका मार्ग, पीड़ीडीयू नगर मे चकिया से सेंगर मार्ग, नौबतपुर से बुधा मार्ग, कैली भूपौली मार्ग से रुपैठा मार्ग, सकलडीहा चहनिया सैदपुर मार्ग से चकिया जमालपुर सढ़ान मार्ग, सकलडीहा से केशवपुर मार्ग, पुरवा वाया चकिया मार्ग और सैदपुर से अमरा वाया चंदौली कैली मार्ग शामिल हैं।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।