अलीनगर : अलीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुचमन गाँव में, बुधवार रात्रि को कच्ची दीवार गिर जाने से पति – पत्नी की मौत हो गयी वहीँ उनके साथ सो रहा उनका पौत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज वाराणसी ट्रामा सेंटर में चल रहा है. घटना के बाद पहुंचे एसडीएम ने पीड़ित परिवार के रहने की व्यवस्था पंचायत भवन में कराते हुए, पीड़ित परिवार को राशन उपलब्ध कराने को कोटेदार को निर्देशित किया. इसके साथ ही घटना में मृतक आश्रितों को 4 – 4 लाख मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.
यह भी पढ़ें : कच्ची दीवार ढहने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
मड़ई नुमा घर में सो रहा था परिवार
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार रात्रि को खाना खाने के बाद, मिठाई लाल पासवान (68 वर्ष), अपनी पत्नी कस्तूरबा देवी (64 वर्ष) व अपने पौत्र सतीश (15 वर्ष) के साथ अपने मड़ई नुमा घर में सोने चले गये. उसके बाद बुधवार रात्रि को हुई भारी बारिश की वजह से, बुधवार की भोर में मड़ई की कच्ची दीवार भर – भरा कर गिर पड़ी. मौके पर ही चीख पुकार मच गयी, आनन् – फानन में परिजनों व ग्रामीणों ने मिट्टी का मलबा हटाना शुरू किया. जहाँ कस्तूरबा देवी की मौके पर ही मौत हो गयी वहीँ मिठाई लाल पासवान को इलाज के लिए ट्रामा सेन्टर ले जाते हुए, रास्ते में उनकी मौत हो गयी वहीँ पौत्र का इलाज ट्रामा सेन्टर में चल रहा है.