चंदौली : लॉक डाउन के दौरान किस विधायक की कार्यशैली आप सभी को अधिक प्रभावित कर रही है. इसके जवाब में Chandauli Times के पाठकों में जबरजस्त उत्साह देखने को मिला. पाठक बढ़ – चढ़ कर Chandauli Times द्वारा कराये जा रहे इस सर्वे में हिस्सा ले रहे हैं. इसलिए पाठकों के उत्साह को देखते हुए वोटिंग की समय सीमा अगले 24 घंटे के लिए बढ़ाई जा रही है. वोटिंग का अंतिम परिणाम कल 12:00 AM पर जारी होगा. अभी तक के सर्वे में काफी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला. निर्विवाद रूप से कल देर रात तक प्रथम स्थान पर चल रही विधायिका साधना सिंह को आज सुबह सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने पीछे कर दिया. वोटिंग की शुरूआती कुछ घंटे तक सैयदराजा विधायक सुशील सिंह तीसरे स्थान पर रहे थे उसके बाद देर रात तक उनके पक्ष में हुई वोटिंग से वह प्रथम स्थान पर कब्ज़ा जमाने में फ़िलहाल सफल हैं. समाचार लिखे जाने तक परिणाम कुछ यूँ रहे थे.
अगर अभी तक आपने इस सर्वे में हिस्सा नहीं लिया है तो इस लिंक पर click कर दें अपना वोट : लॉक डाउन के दौरान किस विधायक के काम से खुश हैं आप, वोट देकर बताएं और देखें परिणाम
वे पाठक जो Chandauli Times के इस सर्वे पर पहली बार आ रहे हैं , आप सभी को बताते चलें की यह सर्वे जनपद के चारों विधायकों द्वारा लॉक डाउन के दौरान किये गये कार्य को लेकर किया जा रहा है. जैसे जनपद का कौन सा विधायक लॉक डाउन के दौरान अपनी जनता के हितों का ध्यान रख रहा है, उन्हें भूखा न सोना पड़े, इसके लिए अपनी तरफ से बेहतर इंतजाम कर रहा है ? अभी तक के परिणाम में विधायक प्रभुनारायण यादव 19.41% वोट शेयर के साथ तीसरे स्थान पर हैं वहीँ चकिया विधायक शारदा प्रसाद महज 2.11 % वोट शेयर के साथ आखिरी पायदान पर हैं.